Student Credit Card Bihar Detail In Hindi: बिहार सरकार इन दिनों छात्रों के भविष्य को लेके बहुत ही सीरियस हो गयी है, बिहार सरकार चाहती है की उनके राज्य के सभी लोग शिक्षित हो , लेकिन कुछ लोगो की आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते, इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने छात्रों के लिए bihar student credit card yojana की शुरुआत की थी।
इस योजना के माधयम से सरकार उन सभी छात्रो को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करना चाहती है। इसीलिए सरकार इस योजना के माधयम से छात्रों को 4 लाख तक का लोन उनके शिक्षा के लिए देती है और साथ ही 35 हजार रूपए लैपटॉप खरीदने के लिए भी देती है , और आपको 10 हज़ार रूपए भी सरकार के तरफ से मिलेंगे आपके एक्स्ट्रा खर्चो के लिए। अगर आप भी इस योजना में अप्लाई करना चाहते है तो हम आपको इस लेख के माधयम से पूरी जानकारी देखने को मिलेंगे।
Bihar Student Credit Card Yojana क्या है?
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना है , जिसे की खास तौर पर बिहार के छात्रों के लिए सुरु किया गया था, बिहार क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत 2 अक्टूबर 2016 में की गयी थी , इस योजना को शुरू करने का एक ही उद्श्य था की जो छात्र/छात्रा आर्थिक रूप से कमज़ोर है उनकी पढाई में मदत करना। इसीलिए सरकार इस योजना के माधयम से छात्रों को 4 लाख का लोन उनके शिक्षा के लिए देती है और साथ ही 35 हजार रूपए लैपटॉप खरीदने के लिए भी देती है।
बिहार क्रेडिट कार्ड योजना में सभी वर्ग के लोग अप्लाई कर सकते है , इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है की आप को लोन चुकाने के लिए फोर्स नहीं किया जाता है, जब आपकी जॉब लग जाएगी उसके 1 साल के बाद से आपकी इंट्रेस्ट चालू की जाती है। साथ ही अगर आप कोर्स कम्पलीट करने के बाद भी आपको जॉब नहीं मिलती है तो आपको 3 साल तक का समय दिया जाता है लोन को चुकाने के लिए।अगर आप जानना चाहते है की आपको कितने परसेंट का इंटरेस्ट सरकार को देना होगा तो इस लेख को पूरा पड़े।
यह भी पढ़े » बिहार सनातक पास छात्रा को मिलेंगी 50 हजार
Student Credit Card Bihar इंटरेस्ट रेट और क़िस्त :
अगर आप बिहार क्रेडिट कार्ड योजन के तहत लोन लेते है तो आपको कुछ परसेंट पे व्याज देकर अपने लोन को क्लियर करना होगा , और यह लोन आपको आपके जॉब मिलने के 1 साल के बाद से क्लियर करना होगा , आप इस लोन को 84 क़िस्त पे क्लियर कर सकते है ।
Student Credit Card Bihar इंट्रेस्ट रेट कुछ इस तरह है आपको हर महीने 4 % व्याज पर लोन को क्लियर करना होगा, अगर आप एब्नार्मल है तो आपके इंट्रेस्ट दर में कमी कर दी जाएगी तब आपको 1% व्याज पर लोन चुकाना होगा । अगर आपको पढ़ाई के वावजूद जॉब नहीं मिलती है तो उस केस में आपको 3 साल तक का समय एक्स्ट्रा दिया जायेगा लोन चुकाने के लिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे की अप्लाई कैसे कर सकते है, एलिजिबिलिटी क्या होगी , कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे सारी जानकारी आपको इस लेख से प्राप्त हो जाएगी ।
Student Credit Card Bihar पात्रता:
अगर आप भी चाहते है बिहार क्रेडिट कार्ड योजन का फायदा उठाना तो इसकी कुछ पात्रता है, तो आइये जानते है स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार योजना का पात्रता क्या है ;
- सबसे पहले तो आपको इस योजना में अप्लाई करने के लिए बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आप 12th पास होने चाहिए।
- आपकी उम्र 23 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आप 10th पास होने चाहिए।
Student Credit Card Bihar दस्तावेज:
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते वक्त आपको कुछ दस्तावेज की आवकश्यता होगी जैसे की
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- इनकम सरीफिकेटे
- माता पिता की बैंक स्टेटमेंट
- 12th मार्कशीट
- 10th मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण
- एडमिशन लेटर
- फी स्ट्रक्चर
Student Credit Card Bihar Detail In Hindi योजना के लाभ:
जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल के माधयम से योजना के बारे में जानकारी दी , उसी तरह अब लाभ भी जान लेते है:
- बिहार क्रेडिट कार्ड योजना के माधयम से आपको 4 लाख तक का लोन मिलेगा।
- आपके हायर एजुकेशन में मदत मिलेगी।
- 35,000 लैपटॉप खरीदने के लिए मिलेंगे।
- 10,000 आपको एक्स्ट्रा खर्चो जैसे , स्टेशनरी आदि के भी सालाना दिए जाएंगे।
- आपके पास 84 कोर्स का ऑप्शन है, जिसमे आप एडमिशन ले सकते है।
- लोन रीपेमेंट, जॉब लगने के बाद।
- जॉब ना मिलने पर भी आपको 3 साल तक का समय दिया जायेगा लोन चुकाने के लिए।
बिहार क्रेडिट कार्ड योजना का बेनिफिट जानने के बाद अब आइये अब जान लेते है की आप बिहार क्रेडिट कार्ड योजना में कैसे अप्लाई कर सकते है ।
Student Credit Card Bihar अप्लाई कैसे करे:
अगर आप भी बिहार क्रेडिट कार्ड योजना में अप्लाई करना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन करने की परकिरया जान लेते है:
- अप्लाई करने के सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- वेबसाइट का नाम MNSSBY आपको अपने ब्राउज़र में लिख के सर्च करना है
- वेबसाइट ओपन करते ही अपने पास होम पेज खुल जायेगा , होम पेज पे ” NEW REGISTRATION ” का ऑप्शन मिलेगा , उसपर क्लिक करना है
- उसके बाद आप अपनी EMAIL ID, MOBILE NUMBER , ADHAR CARD, डाल कर रजिस्ट्रेशन कर ले।
- उसके बाद आपके पास सेंड OTP का ऑप्शन आएगा, उसपर क्लिक करे उसके बाद आपके पास OTP आएगी, कन्फर्म करके सब्मिट पर क्लिक करे।
- उसके बाद आपके पास ईमेल पर कन्फर्मेशन मेल और लॉगिन डिटेल्स आएगी।
- उसके बाद आप MNSSBY साइट पर सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेंगे।
- जब आप लॉगिन कर लेंगे तो आपके पास एक NEW PAGE खुल जाएगी, जहां आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी,
- आपको अपनी जानकारों सही सही भरनी होगी, सरे दस्तावेज ध्यान पूर्वक भरने होंगे।
- जब आप सारी प्रक्रिया कर ले तो आप SUBMIT पर क्लिक लार के सबमिट कर ले।
- उसके बाद आपके पास एक मेल आएगी।
- आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी।
- ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आप एक बार अपने एरिया के DRCC ऑफिस में जाकर कन्फर्म कर ले।
आशा है , Student Credit Card Bihar Detail In Hindi लेख के माधयम से आपको स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड बिहार से जुड़ी सभी जानकारी मिल गयी होगी।
My name is Neha Mishra, I write about government schemes and Loan Schemes on sarkaricraze. My aim is that every person can get the benefits of government schemes and be completely aware of their rights.