PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024: हमारे प्रधनमंत्री द्रवारा चलाई जाने वाली योजना है। जो की खास तोर पर छोटे – छोटे क्राफ्ट पर्सन के लिए लाया गया है। PM विश्वकर्मा योजना के माधयम से हमारे प्रधनमंत्री श्री नानेरन्द्र मोजी जी  उन सभी छोटे छोटे क्राफ्ट पर्सन जो ही अपना बिज़नेस छोटे स्तर पर करते है उनको आगे ले जाना चाहते  हैं।

PM Vishwakarma Yojana  के तहत उन सभी छोटे छोटे क्राफ्ट पर्सन को उनके बिज़नेस से रिलेटेड ही ट्रैंनिंग मिलेगी जिससे की वो अपने बिज़नेस को और आगे लेकर जा सके। इस योजना में उन सभी क्राफ्ट पर्सन को लाभ मिलेगा जो छोटे वर्ग से आते है और अपने बिज़नेस को आगे लेकर जाना चाहते है। PM Vishwakarma Yojana 2024 में जो भी Online Apply करेंगे उनको 15000 का टूलकिट सरकार की तरफ से दी जाएगी साथ ही उन्हें ट्रैंनिंग भी दी जाएगी।

PM विश्कर्मा योजना को 17 सितम्बर 2023 को लांच किया गया है। अगर आप भी PM विश्कर्मा योजना का लाभ उठना चाहते हो और PM Vishwakarma Yojana Online Apply करना चाहते है। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको PM विश्कर्म योजना के बारे में सभी जानकारी डिटेल्स में देंगे।

यह भी पढ़े – Chief Minister Ladli Behna Yojana: मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2024

PM VISHKARMA YOJANA 2024 क्या है

PM विश्कर्मा योजना प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जाने वाली एक नयी पहल है। यह योजना सभी छोटे छोटे वर्ग या कारीगरों के लिए लाया गया है। इस योजना के माधयम से सरकार उन सबको ट्रैंनिंग देगी जिससे की वो अपने स्किल्स को और भी आगे बढ़ा सके। जिससे उनको ख़फ़ी सरे लाभ मिलेगी।

जैसे की पहले उनको ट्रैंनिंग दी जाएगी फिर उनको 15000 तक का टूलकिट भी दिया जायेगा जिससे की वो प्रैक्टिस कर सके। योजना में अप्लाई करने वालो को वेतन (Stipend) भी दिया जायेगा । इस योजना के और भी ख़फ़ी सरे लाभ है, उन सभी लाभ को जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पड़े।

PM VISHKARMA YOJANA KE लाभ :

पीएम विश्वकर्मा योजना में जो भी व्यक्ति ऑनलाइन अप्लाई करेंगे उनको ख़फ़ी सारे अलग अलग लाभ मिलेंगे। उन सभी बेनिफिट्स के बारे में जानने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान पूर्वक पढ़े। अब आइये जानते है, PM विश्कर्मा योजना से कौन कौन से लाभ आपको मिलने वाले है।

1. बेतन के साथ ट्रैंनिंग : जैसे की हम सब जानते है यह योजना छोटे छोटे Craft Person के बिज़नेस को आगे लेके जाना है। इस योजना में जो लोगो को ट्रैंनिंग दी जाएगी उसके साथ साथ उनको बेतन भी दिया जायेगा।

यह ट्रैंनिंग 5 -7 दिन की होगी जिश्मे की हर रोज आपको 500 रूपए बेतन के रूप में दिए जाएंगे जिससे की स्किल्स सिखने के साथ साथ उन को फाइनेंसियल सपोर्ट भी मिलेगा।

2. Toolkit के लिए पैसे : जैसे की इस योजना में लोगो को उनके काम के हिसाब से ट्रैंनिंग दी जाएगी । जब लोग अपनी ट्रैंनिंग कम्पलीट कर लेंगे तब उनको उनके काम के हिसाब से 15000 रूपए दिए जाएंगे जिससे की वो होने लिए टूलकिट खरीद सके। और अपने बिज़नेस को आगे लेके जा सके।

3. लोन बेनिफिट्स : ट्रेनिंग ओवर होते ही आपके पास लोन का ऑप्शन भी खुल जाता है जैसे ही आप अपनी ट्रेनिंग कम्पलीट कर लेंगे आप लोन लेने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।

इस योजना में आपको 3 लाख तक का लोन मिल सकता है पहली बार आप लोन लेंगे तोः आपको 1 लाख और दूसरी बार में 2 लाख का लोन मिलेगा। 1 लाख का लोन लेने वालो को उशका रीपेमेंट 18 महीनो में 5 % के इंट्रेस्ट के साथ करना होगा। और 2 लाख लोन लेने वालो को उशकी रीपेमेंट 30 महीनो में करनी होगी 5% इंट्रेस्ट के साथ।

4. Certificate और ID Card :  जो लोग इस योजना की ट्रैंनिंग को कम्पलीट करेंगे उनको सरकार की तरफ से ट्रैंनिंग कम्पलीट करने की सर्टिफिकेट भी मिलेगी और साथ ही उनको ID CARD भी दिया जायेगा।

PM विश्कर्मा योजना में कौन कौन APPLY कर सकता है:

PM विश्कर्मा योजना में 140 जातियां है जो इस योजना में अप्लाई कर सकते है । यह योजना उन लोगों के लिए लाया गया है जो अपना काम अपने हाथो से करते है। ऐसे कितने सारे लोग है। जिनके पास टैलेंट है, लेकिन सुभिधाये नहीं है। एलिजिबिलिटी जानने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को अच्छे से पढ़े।

  • नाव  बनाने वाला
  • सुथार
  • लोहे का काम करने वाला
  • झाड़ू बनाने वाला
  • गुड़िया बनाने वाला
  • लोहार
  • कुम्हार
  • जुते बनाने वाला
  • हतोरा बनाने वाला
  • मूर्ति बनाने वाला
  • पत्थर तोरने वाला
  • कपडे धोने वाला
  • दरजी
  • मछली पकड़ने वाला
  • जाल बनाने वाला

ऊपर दिए गए सभी वर्ग के लोग PM विश्कर्मा योजना का लाभ उठाने और इस योजना में अप्लाई करने के लिए एलिजिबल है लेकिन Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 करते समय आपको कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ेंगी जिसके बारे में निचे बताई गयी है।

PM विश्कर्मा योजना का लाभ उठाने के लिए जरुरी दस्तावेज:

PM विश्कर्मा योजना में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी। ये सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास तैयार होने चाइये।

  • आधार कार्ड : सबसे जरुरी डाक्यूमेंट्स है आधार कार्ड। आप किसी भी योजना में APPLY करो आधार कार्ड इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है ।
  • पैन कार्ड : योजना में अप्लाई करने के लिए आपको पैन कार्ड की भी जरुरत होगी।
  • पासपोर्ट साइज फोटो : पासपोर्ट साइज फोटो भी इम्पोर्टेन्ट है.
  • मोबाइल नंबर : आपको एक चालू मोबाइल नंबर की जरुरत होगी OTP के लिए।
  • बैंक अकाउंट : योजना में अप्लाई करने के लिए बैंक अकाउंट होना इम्पोर्टेन्ट है।
  • जाती प्रमाण पत्र : जाती प्रमाण पत्र भी एक इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट है। जो की आपको फॉर्म फइल करते टाइम जरुरी है ।

PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

PM विश्कर्मा योजना में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरुरी बातो पर धयान देना होगा। निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इस योजना में अप्लाई कर सकते है।

  1. PM Vishwakarma Yojana Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको उशकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा ।
  2. उसके बाद आपको अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करे ।
  3. उसके बाद आपको यूजर ID और पॉसवर्ड डालना होगा  CSC  पोर्टल बनाना होगा।
  4. उसके बाद आप अपना आधार कार्ड और मोबाइल नो रजिस्टर कर ले।
  5. फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

PM Vishwakarma Yojana 2024 ऑफिसियल वेबसाइट

योजना का नाम  PM Vishwakarma Yojana
ऑफिसियल वेबसाइट  pmvishwakarma.gov.in

Spread the knowledge

Leave a Comment