Mahtari Vandana Yojana Online Form: महतारी वंदन योजना फॉर्म

महतारी वंदन योजना छत्तीसग़र सरकार द्वारा शुरू की गयी महिलाओ के लिए योजना । इस योजना के तहत महिलाओ के खाते में 12000 की राशि सरकार के तरफ से सालाना दी जाएगी। मतलब की छत्तीसग़र ली महिलाओ को हर महीने 1000 की राशि दी जाएगी। यह राशि महिलाओ के बैंक अकाउंट में डिरेसकट ट्रांसफर की जाएगी ।

इस योजना के और भी ख़फ़ी सरे लाभ है । इस आर्टिकल के माधयम से हम आपको  महतारी वंदन योजना के बारे में डिटेल्स में जानकारी देंगे। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पड़े। 

महतारी वंदन योजना क्या है :

महतारी वंदन योजना खास दौर पर छत्तीसग़र की महिलाओ के लिए शुरू किया गया है। जिसमे की छत्तिसगर की महिलाओ को हर महिलाओ  1000 की राशि दी जाएगी , यह राशि महिलाओ के खाते में सरकार द्वारा सीधे  बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी । इस योजना से छत्तीसग़र की  साधिसुधा महिलाओ,talak सुधा महिलाए और विधवा महिलाओ को लाभ होगा। और वो फाइनेंसियल रूप से मजबूत भी बन पाएंगी । महतारी वंदन योजना का लाभ उठा कर महिलाए आतम निर्भर बन पायेगी । इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की महतारी वंदन योजना के लाभ कौन से है, कौन कौन सी महिलाए एलिजिबल है, अप्लाई कैसे कर सकते है । पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पड़े ।

महतारी वंदन में APPLY करने के लिए (ELIGIBILITY):

महतारी वंदन योजना में अप्लाई करने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी है। हर कोई इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकते है । आइये  जानते कौन कौन सी एलिजिबिलिटी है जिस्को आपको ध्यान में रखना होगा। 

  1. महतारी वंदन योजना में APPLY करने के लिए सबसे पहले महातपरून है की आप एक महिला होनी चाइये ।
  2. इस योजना का   लाभ वो महिलाए उठा सकती है जो साधिसुधा,तलाक़शुदा या विधवा है ।
  3. इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी सालाना इनकम 5 LAKH से कम होनी चाइये।
  4. महतारी योजना में अप्लाई करने के लिए आपकी AGE 23 – 60 के  बिच होनी चाइये ।
  5. आपके पास बैंक खता होना जर्रूरी है । क्युकी पैसे आपके बैंक अक्कोउटेंट में ही ट्रांसफर किये जाएंगे ।
  6. सबसे जर्रूरी है की MAHATARI VANDAN YOJANA में अप्लाई करने के लिए आप छत्तीसग़र के निवासी होनी चाइये।  

 

महतारी वंदन योजना में apply  करने के लिए इम्पोर्टेन्ट डॉक्यूमेंट :

महतारी वंदन योजना में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ ज़र्रूरी डोडुमेंट्स की जर्रूरत होगी। उन सभी डाक्यूमेंट्स के बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे । पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल्स को ध्यान से पड़े । निचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स है इम्पोर्टेन्ट :

  • आधार कार्ड : mahatari वंदन योजना में अप्लाई करने  के लिए आपको आधार कार्ड की ज़रूरत होगी । इसीलिए आधार कार्ड एक ज़र्रूरी डाक्यूमेंट्स है ।
  • राशन कार्ड : योजना में अप्लाई करने के लिए राशन कार्ड भी ज़र्रूरी डाक्यूमेंट्स है।
  • बैंक पासबुक : महतारी वंदन में अप्लाई करने के लिए आपके पास बैंक पासबुक होना चाइये क्युकी योजना के पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ही दिए जाएंगे ।
  • मोबाइल नंबर : योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाइये । ताकि जो भी पैसे आपके खाते में आए वो आपको समय पे मैसेज के माध्यम से पता चल पाए ।
  • पासपोर्ट साइज फोटो : महतारी वंदन में अप्लाई करने के लिए आपको पासपोर्ट साइज की जर्रूरत होगी। 
  • मर्रिज सर्टिफिकेट : जैसे की हममे पता है यह योजना खास तौर पर साधिसुधा महिला,तलाक़शुदा और विधवा महिलाओ के लिए लाया गया है इसीलिए मर्रिज सर्टिफिकेट( Marraige Certificate ) ज़र्रूरी है ।
  • मूल निवासी प्रमाणपत्र : जैसे की इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको छत्तीसग़र का निवासी होना अनिवार्य है। इसीलिए मूल निवासी प्रमाणपत्र जर्रूरी है।
महतारी वंदन योजना में अप्लाई कैसे करे : 

महतारी वंदन में योजना में अप्लाई करने के दो तरीके है । महारती वंदन योजना में आप ONLINE और OFFLINE अप्लाई कर सकते है । अप्लाई करने का तरीका जनन्ने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से पड़े ।

ONLINE APPLY: ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निचे के स्टेप्स को ध्यान से पड़े

  • महतारी योजना में अप्लाई करने के लिए आपको उश्के ऑफिसियल वेबसितव में जाना होगा । http://mahatarivandan.cgstate.gov.in
  • इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके पास होम पेज खुल जायेगा ।
  • उश्के बाद आप अपना मोबाइल नंबर दाल कर वेरीफाई कर ले ।
  • वेरीफाई करने के बाद आपके पास रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आप ध्यान से भर ले। आपकी  सारी जानकारी सही सही भरे ।
  • उश्के बाद अपने सरे डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करे।
  • फिर सब्मिट पर क्लिक करके सब्मिट कर दे ।

OFFLINE APPLY : ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए निचे के स्टेप्स को ध्यान से पड़े

  • सबसे पहले महतारी योजना का FOURM अपने नज़दीकी केंद्र से ले ले। 
  • उश्के बाद उसे ध्यान पूर्वक भर दे
  • सरे डाक्यूमेंट्स आत्ताच कर दे ।
  • फिर केंद्र में जाकर जमा कर DE.
  • इस तरह आपका एप्लीकेशन सब्मिट हो जायेगा
Spread the knowledge

Leave a Comment