बिहार मुर्गी पालन योजना : जैसा की हम सब जानते बिहार सरकार हमेशा नई नई योजना शुरू करती रहती है , हाल ही में बकरी पालन योजना की शुरुआत की थी जिसमे की आपको 4 लाख तक का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जा रहा है , उसी प्रकार बिहार सरकार ने फिर से एक नई योजना लाइ है , जिसका नाम है मुर्गी पालन योजना 2024 . इस योजना में सरकार उन सभी व्यापारियो जो मुर्गी पालन करते है , उनको 40 लाख तक का अनुदान देगी। इस योजना में आप लेयर और ब्लोयर मुर्गी दोनों ले सकते है। अगर आप बिहार मुर्गी पालन योजना के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा और ध्यान पूर्वं पढ़े ।
बिहार मुर्गी पालन योजना 2024 क्या है :
बिहार मुर्गी पालन योजना बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली है , इस योजना को पशु एवं मतसय संसाधन विभाग द्वारा चलाया जाता है ।योजना के तहत बिहार सरकार उन सभी लोगो की मदद करना चाहती है जो की मुर्गी पालन करते है हुए अपने इस व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते है।इस योजना में सरकार उन सभी व्यापारियो जो मुर्गी पालन करते है , उनको 40 लाख तक का अनुदान देगी। आप इस योजना के माधयम से लेयर मुर्गी और ब्लोयर मुर्गी ले सकते है ।
योजना में आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा , बिहार बकरी पालन योजना में व्यपारिओ का चयन पहले आओ , पहले पाओ के अनुसार किया जायेगा। जो पहले आवेदन करेगा उनके चयन होने के चान्सेस ज़ादा है। अगर आप भी जानना चाहते है की आप इस योजना में कैसे अप्लाई कर सकते है , कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे , एलिजिबिलिटी क्या है , और भी बैठ सारी जानकारी तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
अप्लाई करने हेतु पात्रता :
अगर आप भी बिहार मुर्गी पालन योजन में अप्लाई करना चाहते है तो , इसकी कुछ पात्रता है , जैसे की :
- आप बिहार के मूल निवासी होने चाइये ।
- आपके पास आपकी अपनी ज़मीन होनी चाइये, जहां आप मुर्गी पालन करेंगे।
- आप पहले से मुर्गी के व्यापारी होने चाइये।
- आपकी उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए \.
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
बिहार मुर्गी पालन योजन 2024 के लाभ :
बिहार मुर्गी पालन योजना बिहार सरकार की एक बहुत ही अच्छी योजना है , इस योजना से छोटे छोटे व्यपारिओ को बहुत लाभ मिलेगा , लेकिन आप इस योजना का लाभ तभी उठा सकते है जब आप पहले अप्लाई करेंगे क्यूंकि इस योजना में चयन पहले आओ पहले पाओ के तर पर किया जायेगा। तो आइये जानते है बिहार मुर्गी पालन योजना के लाभ :
- सबसे पहले तो इस योजना में सामान्य जाती व् अनुसूचित / अनुसूचित जनजाति दोनों अप्लाई कर सकते है।
- इस योजना में आपको सरकार की और से 40 लाख तक का अनुदान दिया जायगा।
- yeh योजना उन सभी छोटे छोटे व्यपारिओ के लिए लाभदायक है जी अपना वयापार आगे बढ़ाना चाहते है।
बिहार मुर्गी पालन योजना 2024 के लिए दस्तावेज :
बिहार मुर्गी पालन योजना 2024 में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ ज़र्रूरी दस्तावेज की जर्रूरत होगी जैसे की :
- आधार कार्ड : बिहार मुर्गी पालन योजना में अप्लाई करने के लिए आपको आधार कार्ड की जर्रूरत होगी ।
- पैन कार्ड : पैन कार्ड भी एक ज़र्रूरी दतावेज है , इसके बिना आप अप्लाई नहीं कर सकते ।
- ज़मीन के पेपर्स : अगर आप मुर्गी पालन करना चाहते है तो आपके पास आपकी अपनी ज़मीन होनी चाइये जिश्मे आप मुर्गी पालन करेंगे , आपको L.P.C , या लीज़ इकरार नामा , नज़री नक्शा फॉर्म भरते समय सब्मिट करना होगा ।
- बैंक अकॉउंट पासबुक : अप्लाई करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट और बैंक खाता होना अनिवार्य है क्यूंकि सब्सिडी के पैसे आपके बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर किये जाएंगे ।
- जाती प्रमाण पत्र : अगर आप अनुसूचित / अनुसूचित जनजाति वर्ग से है तो आपको जाती प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
- वोटर ID कार्ड : वोटर ID कार्ड भी जमा करानी होगी ।
- आवास प्रमाण पात्र : आवास प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा।
बिहार मुर्गी पालन योजना में मिलने वाले अनुदान : हम सब जानते है बिहार मुर्गी पालन योजना ने सामान्य जाती और अनुसूचित / अनुसूचित जनजाति वाले लोग अप्लाई कर सकते है , लेकिन इन तीनो वर्ग की अलग अलग एलिजिबिलिटी , अनुदान , स्वलागत है , तो आइये जानते है ।
सामान्य जाती : 10,000 लेयर :
इकाई लगत -100 लाख
स्वलागत – 70 लाख
बैंक लोन – 10 लाख
अनुदान – 30 लाख
5000 लेयर ;
इकाई लगत – 48 लाख
स्वलागत – 33 लाख
बैंक लोन – 4.85 लाख
अनुदान – 14.55 लाख
3000 ब्लेयर ;
इकाई लगत -10 लाख
स्वलागत – 10 लाख
बैंक लोन – 1.00 लाख
अनुदान – 3.00 लाख
अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति : 1000 लेयर ;
इकाई लगत – 100लाख
स्वलागत – 60 लाख
बैंक लोन – 10 लाख
अनुदान – 40 लाख
5000 लेयर ;
इकाई लगत – 48 लाख
स्वलागत – 29 लाख
बैंक लोन – 4.85 लाख
अनुदान – 19.40 लाख
3000 ब्लेयर ;
इकाई लगत -10 लाख
स्वलागत – 10 लाख
बैंक लोन – 1.00 लाख
अनुदान – 5.00 लाख
आवेदन करने हेतु प्रक्रिया :
बिहार मुर्गी पालन योजन में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे ;
स्टेप 1 : मुर्गी पालन योजना में अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले Animal And Fisheries Department की वेबसाइट पर जाना होगा ।
स्टेप 2 : उसके बाद आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
स्टेप 3 : उसके बाद आपको Registration का ऑप्शन मिलेगा , वह आपको अपना आधार कार्ड , मोबाइल नंबर डाल कर Register लेना है ।
स्टेप 4 : Registration करने के बाद आप LOG IN कर ले ।
स्टेप 5 : उसके बाद आपके पास बकरी पालन योजना का APPLICATION फॉर्म लहुल कर आ जायेगा।
स्टेप 6 : APPLICATION फॉर्म मर आप आपकी पूरी जानकारी सही सही भरे , साथ ही अपने सरे दस्तावेज सही तरीके से स्कैन करके अपलोड करे ।
स्टेप 7 : फिर आप SUBMIT कर दे ।
स्टेप 8 : आपकी APPLICATION सब्मिट हो जाएगी ।
आशा है, बिहार मुर्गी पालन योजना 2024-25 से जुडी सारी जानकारी आपको मिल गयी होगी ।
My name is Neha Mishra, I write about government schemes and Loan Schemes on sarkaricraze. My aim is that every person can get the benefits of government schemes and be completely aware of their rights.